झाबुआ जिले में दो कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित
14 जून 2024, झाबुआ: झाबुआ जिले में दो कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित – वर्तमान समय में जिले के किसान आगामी खरीफ मौसम की तैयारी में लगे हुए हैं , साथ ही जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान सुगमता से उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा राजस्व व कृषि विभाग के संयुक्त दल का गठन किया जाकर कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण व नमूने संकलित करने का कार्य प्रगतिरत है।
उप संचालक (कृषि ) जिला झाबुआ श्री एन. एस. रावत द्वारा भी जिले के विभिन्न विकास खंडों का भ्रमण कर कृषि आदान गुण नियंत्रण को गंभीरता से लेते हुए जिले के पेटलावद विकासखंड अंतर्गत सारंगी के कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठान/फर्म न्यू सांवरिया किसान बाजार में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से कीटनाशक विक्रय हेतु जारी लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया, साथ ही करवड़ में संचालित कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठान/फर्म राधिका कृषि सेवा केंद्र का भी अनियमितता के चलते लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
कृषि विभाग जिले के कृषकों से आग्रह करता है, कि उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर अधिकृत विक्रेताओं से ही क्रय करें तथा पक्का बिल अवश्य लेवें । अधिक जानकारी हेतु नजदीकी क्षेत्र के मैदानी अमलों, कृषि कार्यालय व कृषि विज्ञान केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं ।