राज्य कृषि समाचार (State News)

बिना सहमति नहीं होगा भूमि अधिग्रहण – मुख्यमंत्री श्री चौहान

13 अगस्त 2022, इंदौर: बिना सहमति नहीं होगा भूमि अधिग्रहण – मुख्यमंत्री श्री चौहान – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिये इंदौर पहुंचे। उनके इंदौर एयरपोर्ट आगमन पर एमपीआईडीसी द्वारा संचालित इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना में शामिल किये गये 16 ग्रामों के कृषक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलने पहुंचे। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री को योजना हेतु भूमि अधिग्रहण के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कृषकों को आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की सरकार है। यहां किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा। किसानों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि किसानों की सहमति के पश्चात ही योजना के लिये भूमि अधिग्रहण किया जायेगा। उन्होंने उक्त संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा द्वारा कृषकों के साथ कलेक्टर श्री मनीष सिंह को आज ही उक्त संबंध में ज्ञापन दिया गया था। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सभी किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया था, कि बिना किसानों की सहमति के एक इंच की जमीन का टुकड़ा भी योजना में उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके लिये उन्होंने 32 सदस्यों की कृषक समिति का गठन करने के भी आदेश जारी किये है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: शुभम को ग्रीष्मकालीन मूंग का मिला बेहतर उत्पादन

Advertisements
Advertisement5
Advertisement