राज्य कृषि समाचार (State News)

अपने पौधों की सेहत के लिए इन नम्बरों पर फोन करें

7 मई 2022, खंडवा । अपने पौधों की सेहत के लिए इन नम्बरों पर फोन करें फसलों की कीट व्याधि से सुरक्षा करने के लिए भगवत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय में पौध स्वास्थ्य  क्लीनिक (प्लांट हेल्थ) के तहत सेवा (क्लीनिक) प्रारंभ की गई है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.पी.मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार यह क्लीनिक प्रारंभ की गई है।  इसका प्रमुख उद्देश्य कृषकों की विभिन्न फसलों में कीट एवं रोग से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान करना है।

कृषक फसलों रोगों के प्रबंधन में मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कीट प्रबंधन हेतु डॉ. सतीश परसाई वरिष्ठ वैज्ञानिक कीट विज्ञान के मो.: 9406677601 एवं रोग प्रबंधन हेतु डॉ. एस. के. अरसिया वैज्ञानिक पौध रोग से मोबाइल.:   9425851509 पर संपर्क कर सकते हैं।

 
 

महत्वपूर्ण खबर: यूपीएल ने मॉडल विलेज ‘बिदल’ को दिया 50 मीट्रिक टन ‘ जेबा

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *