State News (राज्य कृषि समाचार)

शहडोल में ब्रॉड बेड पद्धति से फसल सुरक्षित

Share

शहडोल में ब्रॉड बेड पद्धति से फसल सुरक्षित

शहडोल। शहडोल में ब्रॉड बेड पद्धति से फसल सुरक्षित – कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ. मृगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में केन्द्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक दीपक चौहान ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग, शहडोल के साथ ग्राम पठरा मे मक्का के ब्रोड बेड पद्धति से किसानों के यहाँ कृषक प्रक्षेत्र प्रदर्शन किये गए एवं इसका उपयोग बताया कि मेड़ नाली एवं ब्रोड/रेज्ड बेड विधि से फसल को लगाने से कम बारिश होने पर नाली में बारिश के पानी को एकत्रित कर सिंचाई की जा सकती है एवं अधिक बारिश होने पर जहाँ समतल भूमि में फसल पानी भरने के कारण खराब हो जाती है वहां मेड़ नाली एवं बेड विधि से फसल को लगाने से बारिश का पानी नाली से बह कर खेत से बाहर निकल जाता है एवं फसल सुरक्षित रहती है। केंद्र के कार्यक्रम सहायक (कृषि वानिकी) भागवत प्रसाद पंद्रे भी मौजूद थे एवं पशुपालक किसानो को मक्का एवं नेपियर घास का चारा उत्पादन तकनीक के बारे में बताया जिससे पुरे वर्ष पशुओ के लिए चारा उपलब्ध हो सके।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *