उज्जैन में खरीफ किसान संगोष्ठी का आयोजन किया
18 अगस्त 2025, उज्जैन: उज्जैन में खरीफ किसान संगोष्ठी का आयोजन किया – कृषि विज्ञान केन्द्र, उज्जैन द्वारा गत दिनों केन्द्र परिसर में खरीफ किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, किसान संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
डॉ ए.के. दीक्षित, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा केंद्र का किसानों के लिए महत्व एवं प्रेरणा स्रोत बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया साथ ही अधिक उत्पादन के लिए समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन एवं मिट्टी परीक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। श्री भगवान सिंह अर्गल अनुविभागीय अधिकारी कृषि द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ किस प्रकार लें इसकी जानकारी दी गई । डॉ एस. के. सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक मृदा विज्ञान द्वारा कृषि फसल एवं प्रजाति विविधिकरण की महत्ता बताई , डॉ रेखा तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक गृह विज्ञान द्वारा किचन गार्डन के माध्यम से पोषण सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ एच. आर. जाटव वैज्ञानिक कृषि प्रसार द्वारा कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य, बाजार चलित कृषि विस्तार, वर्तमान कृषि क्षेत्र में सूचना एवं संचार तकनीकी का उपयोग, कृषि प्रणाली की आर्थिक स्थिरता में बाजार सूचना की भूमिका, कृषि सलाहकार सेवाओं में सूचना एवं संचार तकनीकी का के बारे में बताया गया, डॉ आशीष बोबडे वैज्ञानिक पौध संरक्षण द्वारा समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
डॉ सविता कुमारी द्वारा प्राकृतिक खेती के विभिन्न आयामों के बारे में अवगत कराते हुए मृदा स्वास्थ्य के बारे जानकारी प्रदान की गई साथ ही मृदा एवं जल संरक्षण के तरीके, कुंए एवं ट्यूबवेल रिचार्ज कुंड एवं नाली पद्धति, उठी हुई क्यारी पद्धति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. मौनी सिंह द्वारा किसानों को अधिक लाभ लेने के दृष्टिकोण से विभिन्न फसलों में मूल्य संवर्धन के बारे में बताया गया। श्री सुबोध पाठक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित किसान हितैषी योजनाओं के बारे विस्तार से बताया । संगोष्ठी में कृषि विभाग के 20 मैदानी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कृषक संगोष्ठी में एक ग्राम के 65 कृषकों द्वारा भागीदारी कर वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए तकनीकी ज्ञान का लाभ प्राप्त किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अजय गुप्ता, श्रीमती रूचिता कनोजिया एवं श्रीमती सिंह अन्य समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


