धार में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 10 फरवरी तक
06 फ़रवरी 2025, धार: धार में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 10 फरवरी तक – मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों तथा ग्रामोद्योग उत्पादों के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु 4 से 10 फरवरी तक घोड़ा चौपाटी, लालबाग परिसर के श्री विक्रम ज्ञान मंदिर हॉल में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन गत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा ने करके प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत धार, हिरमल सिंह सस्त्या ने बताया कि प्रदर्शनी प्रतिदिन आम जनता के लिए दोपहर 12 बजे से रात्री 9.30 बजे तक रहेगी। इस प्रदर्शनी में म.प्र.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निर्मित अपने उत्कृष्ट सूती खादी, रेशमी, सिल्क वस्त्र, साड़ियां , रेडीमेड शर्ट, जॉकेट कुरते-पजामे, बेडशीट, चादरें आदि अनेक उत्पाद उक्त प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे । इसी के साथ ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे मसाला, पापड़, अगरबत्ती, शेम्पू , हार्बल ब्यूटी प्रोडक्टस, शुद्ध घानी सरसों का तेल, शहद आदि उत्पादों का विक्रय होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: