कन्नौद में आईपीएल की विशाल किसान गोष्ठी सम्पन्न
18 जनवरी 2025, इंदौर: कन्नौद में आईपीएल की विशाल किसान गोष्ठी सम्पन्न – देश की अग्रणी उर्वरक प्रदाता कम्पनी इंडियन पोटाश लिमिटेड ( आईपीएल ) द्वारा गत दिनों देवास जिले के कन्नौद में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र राज्य विपणन संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आलोक सिंह (आईएएस ) और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री आशीष शर्मा थे। इस अवसर पर आईपीएल कम्पनी के डीजीएम ( कृषि सेवा ) डॉ यू एस तेवतिया , सीनियर रीजनल मैनेजर श्री नितेश शर्मा के अलावा डीडीए श्री गोपेश पाठक,मार्कफेड के जोनल मैनेजर श्री अर्पित तिवारी (इंदौर) श्रीमती स्वाति राय (उज्जैन) देवास के जिला विपणन अधिकारी श्री अंकित तिवारी, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ महेंद्र सिंह सहित करीब 2 हज़ार किसान शामिल हुए।

श्री आलोक सिंह और श्री पाठक ने किसानों को उत्कृष्ट खेती करने एवं कम लागत में अधिक लाभ कमाने के तरीकों के विषय में जागरूक किया तथा नरवाई जलाने के नुकसान और आगे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में चेताया। श्री सिंह ने विपणन संघ और सहकारी केंद्रों में समय पर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधायक श्री शर्मा ने किसानों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने तथा पारम्परिक खेती के साथ व्यावसायिक खेती पर भी ध्यान देने की बात कही। डॉ तेवतिया एवं डॉ महेंद्र सिंह ने किसानों को जागरूक किया और मृदा परीक्षण एवं संतुलित खाद के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में बताया। श्री नितेश शर्मा ने किसानों की सेवा में कम्पनी के उत्कृष्ट कार्यों एवं विभिन्न प्रकार के उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्धता ज़ाहिर की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय डीलर खेती किसानी केंद्र के पार्टनर श्री योगेश जाट, श्री मनोज जाट, एग्री भविष्य के एमडी श्री मुकेश जाट ,आईपीएल के मार्केटिंग ऑफिसर श्री अमितेश मिश्रा।, श्री अमित श्रीवास्तव , फील्ड ऑफिसर श्री इलियास खान और श्री रामेश्वर पाटिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: