भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए आईसीएआर के उपमहानिदेशक डॉ. टी.आर.शर्मा ने कहा कि दलहन के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ हा है। आईआईपीआर के निदेशक डॉ. एन.पी. सिंह ने कहा कि गत वर्षों में दलहनों का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। किसान दलहनी फसलें अपना रहे हैं जो अच्छा संकेत है। इस मौके पर आईसीएआरएसएटी की उप महानिदेशक डॉ. किरण शर्मा सहित देश-विदेश के लगभग 400 वैज्ञानिक, शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। संगोष्ठी में वैज्ञानिकों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से चना, अरहर, मूंग, उड़द, मटर, कुल्थी एवं मोठ जैसी फसलों की नयी तकनीक, किस्म एवं उत्पादन-उत्पादकता की जानकारी दी। इस अवसर पर देश के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया तथा मोबाईल एप पल्स एक्सपर्ट का लोकापर्ण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आदित्य प्रताप एवं डॉ. मीनल राठौर ने किया। छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
-
← Previous देश में दलहनों का आवश्यकता से अधिक उत्पादन हो : श्री तोमर
-
फंदा में लगी कृषि प्रदर्शनी Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
प्रतिभावान किसानों को पूसा संस्थान सम्मानित करेगा
(नई दिल्ली कार्यालय) नई दिल्ली। व्यावहारिक कृषि प्रोद्योगिकियों एवं तकनीकों को विकसित और प्रसारित करने वाले प्रतिभावान कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए पूसा संस्थान ने हर वर्ष की भांति आगामी पूसा कृषि विज्ञान मेले में लगभग 20-25 उन्नतशील किसानों
ICAR- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राजाभूमिबोल पुरस्कार से सम्मानित
ICAR- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राजाभूमिबोल पुरस्कार से सम्मानित – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को खाद्य और कृषि संगठन (FAO) रोम ने अंतर्राष्ट्रीय राजाभूमिबोल विश्व मृदा दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया है। खाद्य और कृषि संगठन द्वारा इस आशय की घोषणा विश्व मृदा
नेशनल एग्रो केमिकल्स कांग्रेस नई दिल्ली में
नई दिल्ली। आगामी नवम्बर माह में नेशनल एग्रो केमिकल्स कांग्रेस का 4 दिवसीय आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। आईसीएआर आईएआरआई के तत्वावधान में सोसायटी ऑफ पेस्टीसाईड्स इंडिया द्वारा ये सम्मेलन 13-16 नवम्बर को होगा। अधिक जानकारी के लिए
मत्स्य क्षेत्र के लिए एफएओ ने अपने दिशानिर्देशों में आईसीएआर के परामर्शों को शामिल किया
उपलब्धि : मत्स्य क्षेत्र के लिए एफएओ ने अपने दिशानिर्देशों में आईसीएआर के परामर्शों को शामिल किया नई दिल्ली । कोविद -19 महामारी दुनिया भर में फ़ैल गयी है। महामारी की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन ने देश में
आईसीएआर में पदस्थापनाएं एवं पदोन्नति
नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में गत दिनों अधिकारियों की नई पदस्थापना एवं पदोन्नति की गई है। जो इस प्रकार है। श्री संजय कुमार सिंह ने आईसीएआर नई दिल्ली के सचिव एवं डेअर के एडीशनल सेक्रेट्री का
मानसून सामान्य रहने से कृषि और कृषकों के लिए शुभ होगा
मानसून सामान्य रहने से कृषि और कृषकों के लिए शुभ होगा, आईसीएआर ने कृषि सलाह जारी की नई दिल्ली। देश में अब खरीफ सीजन की तैयारियां जोर पकड़ रही है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय इस संबंध में सभी