मप्र के मसाला उत्पादक किसानों को मिलेगा वैश्विक बाजार, आज भोपाल में होगी राज्य स्तरीय कार्यशाला
27 जून 2025, भोपाल: मप्र के मसाला उत्पादक किसानों को मिलेगा वैश्विक बाजार, आज भोपाल में होगी राज्य स्तरीय कार्यशाला – मध्यप्रदेश के मसाला उत्पादक किसानों और हस्तशिल्प निर्माताओं को वैश्विक बाजार से जोड़ने और निर्यात की दिशा में सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज यानी शुक्रवार, 27 जून को भोपाल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम नेशनल एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव लिमिटेड (NECL) और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मंत्री होंगे शामिल
इस कार्यशाला में सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि और किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। दोनों मंत्री प्रदेश में निर्यात क्षमता बढ़ाने की योजनाओं और किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की रणनीति साझा करेंगे।
निर्यात के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
इस अवसर पर मसालों के निर्यात को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने के लिए NECL, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ और कृषि मंडी बोर्ड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह समझौता राज्य के मसाला उत्पादों को निर्यात योग्य गुणवत्ता और नेटवर्क से जोड़ने में मददगार होगा।
उद्यमियों और किसानों को मिलेगा मार्गदर्शन
कार्यशाला में प्रदेश भर से आने वाले मिर्च, लहसुन, धनिया जैसे मसालों के उत्पादक किसान, हस्तशिल्प निर्माता, सहकारी समितियाँ, एफपीओ और अन्य उत्पादक समूह भाग लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा निर्यात प्रक्रिया, अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, और वैश्विक बाजार की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
किसानों को जोड़ने की पहल
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के लघु और मध्यम स्तर के उत्पादकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश दिलाया जा सके, जिससे उन्हें बेहतर मूल्य और स्थायी आय मिल सके। इस पहल से मप्र के मसाले और हस्तशिल्प उत्पाद एक नई पहचान बना सकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: