तराना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
08 मार्च 2025, उज्जैन: तराना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया – कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से जनपद पंचायत तराना में डॉ. ए.के. दीक्षित, संस्था प्रमख कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन (रा.वि. सिं. कृषि विश्वविद्यालय) के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती रितु चौहान (जनपद सदस्य )तथा विशेष अतिथि संतोष बाई( जनपद सदस्य) तराना की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में तराना क्षेत्र से कुल 37 किशोरी बालिका एवं महिलाएं लाभान्वित हुई ।
डॉ. ए.के. दीक्षित ने स्वागत भाषण में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं की ओर ध्यान आकर्षित किया जिसमें स्वयं के रोजगार से सशक्त होने की बात कही जैसे कि केंचुआ खाद इकाई , मशरूम पालन, मूल्य संवर्धन पद्धति तथा डेयरी व्यवसाय आदि में महिलाओं की भागीदारी और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती रितु चौहान एवं श्रीमती संतोष बाई ने अपने जीवन के अनुभव साझा किये। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रेखा तिवारी ने महिला सशक्तिकरण में महिलाओं की अहम भूमिका मैं उनके अमूल्य योगदान पर विस्तृत चर्चा के साथ ही महिलाओं की पढ़ाई , सामाजिक उत्थान स्वरोजगार के साथ-साथ जेंडर इक्वालिटी पर भी चर्चा की तथा अपने नैतिक मूल्य एवं संस्कृति को अपनाते हुए नई तकनीक की ओर अग्रेषित होने हेतु प्रेरित किया । वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ मोनी सिंह ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्व रोजगार कार्य के विभिन्न पहलू पर चर्चा की । तकनीकी अधिकारी डॉ. सविता कुमारी ने महिलाओं की कृषि में भागीदारी में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में चर्चा के साथ ही गीत गायन द्वारा महिलाओं के विभिन्न गुणों का प्रेरक संदेश भी दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती रितु चौहान एवं श्रीमती संतोष बाई ने अपने जीवन के अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण उपस्थित महिलाओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में अपने-अपने विचार रखना रहा, जिसमें जन साहस संस्था की श्रीमती रेखा पवार एवं श्रीमती भावना , श्रीमती कृष्णा मोथलिया (पशु सखी ), श्रीमती उर्मिला पंडया( श्री गणेश आजीविका समूह), यशवंत गढ़ से श्रीमती अनीता राठौर और श्रीमती कृष्णा राठौर साथी सत्यमेव जयते समूह से श्रीमती पवित्रा मालवीय ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सविता कुमारी एवं आभार प्रदर्शन श्री आशुतोष कुमार (ब्लॉक प्रबंध एनआरएलएम) द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती ममता किराडे (सहायक ब्लॉक प्रबंधक), श्री राजेश डोडवे (असिस्टेंट ब्लॉक मैनेजर), श्रीमती लीला डोडवे (सहायक ब्लॉक प्रबंधक ), श्रीमती लक्ष्मी रंधा( असिस्टेंट ब्लॉक मैनेजर), तथा श्री अरुण तिवारी एफपीओ के सीईओ का विशेष योगदान रहा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: