उदयपुर कृषि महाविद्यालय डेयरी उद्योग में उद्यमिता विकास एवं स्टार्ट-अप पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार हुआ
12 अगस्त 2024, उदयपुर: उदयपुर कृषि महाविद्यालय डेयरी उद्योग में उद्यमिता विकास एवं स्टार्ट-अप पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार हुआ – डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी परिषद द्वारा 10 अगस्त को आरसीए सभागार में “डेयरी एवं खाद्य उद्योग में उद्यमिता विकास एवं स्टार्ट-अप के अवसर” विषयक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष डॉ करुण चंडालिया ने बताया की डेयरी एवं खाद्य के विद्यार्थियों में उद्यमिता का विकास करने के प्रयोजन से इस विश्व स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि यह महाविद्यालय राजस्थान का सबसे पुराना डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय है. इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र आज डेयरी एवं खाद्य क्षेत्र के सिरमौर उद्यमों में उच्च पदों पर आसीन है . 2023 -24 में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मंझले उद्यम मंत्रालय ने डेयरी एवं खाद्य महाविद्यालय में कार्यरत अनुभवात्मक प्रशिक्षण इकाइयों एवम् तकनीकी रूप से पूर्ण सक्षम प्राध्यापको एवं प्रशिक्षको के उद्यम और उद्यमिता के सर्वांगीण विकास के लिये निष्ठापूर्ण कौशल से प्रभावित होकर महाविद्यालय को उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करने हेतु 50 लाख रुपये प्रदान किये थे ।
विषय विशेषज्ञ के तौर पर जपेश जयदेवन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी Hocco Ice-Cream ने आइसक्रीम उद्योग की सम्भावनाओ और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की तो डॉ विजय सरदाना ने स्टार्ट-अप से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं और उनके समाधानों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया । इसी तरह ए.के त्रिपाठी ने भी नई तकनीकों के समावेश के बारे में चर्चा की और ज्ञान पिपासु विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया ।
मुख्य अतिथि एमपीयुएटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद् के सदस्य द्वारा उद्यमिता विकास और स्टार्ट-अप के अवसर पर विश्व स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाना महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है ।पूर्व विद्यार्थी परिषद के सचिव निर्भय गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: