राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर जिले में खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

20 जून 2024, जबलपुर: जबलपुर जिले में खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण – किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जबलपुर की टीम द्वारा  गत दिनों कटंगी एवं बेलखाडू में खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री रवि आम्रवंशी ने बताया कि टीम ने निरीक्षण की शुरुआत कटंगी में एग्रो हब किसान की दुकान से  की । निरीक्षण में यहाँ स्टॉक पंजी एवं अन्य दस्तावेजों का संधारण नहीं पाया गया और न ही उपलब्ध कराया गया। इस कारण इसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और तीन दिन के भीतर इसका जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

श्री आम्रवंशी ने बताया कि टीम द्वारा कटंगी में ही अमन फर्टिलाइजर्स केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी दस्तावेज दुरुस्त पाए गये। इसके बाद टीम द्वारा बेलखाडू में अतुल एग्रोटेक, पूजा कृषि केंद्र एवं एग्रो हब का भी निरीक्षण किया गया। एग्रो हब किसान की दुकान बेलखाडू में भी स्टॉक पंजी एवं अन्य दस्तावेज नहीं पाये गये। द्वारा बेलखाडू स्थित एग्रो हब किसान की दुकान में स्टॉक पंजी का संधारण नहीं पाये जाने तथा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर प्रतिष्ठान के खाद-बीज के मौजूदा स्टॉक के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। निरीक्षण टीम में सहायक संचालक श्री अमित पांडे, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री पंकज श्रीवास्तव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पंकज शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी पूनम चक्रवर्ती, श्री अरविंद झारिया, श्री मुकेश बाबु मीना, आकांक्षा राय एवं श्री विजय परसवार शामिल थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements