विदिशा में स्ट्रा रीपर पर अनुदान की जानकारी दी गई
25 नवंबर 2025, विदिशा: विदिशा में स्ट्रा रीपर पर अनुदान की जानकारी दी गई – नरवाई प्रबंधन को बढ़ावा देने और किसानों में वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के गंजबासौदा आगमन के दौरान उन्नत कृषि यंत्रों की भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्ट्रा रीपर मशीन को केंद्र में रखते हुए अनुदान, लागत एवं लाभ संबंधी विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की गई।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री के एस खापेडिया ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा स्ट्रा रीपर पर आकर्षक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे मशीन की कुल लागत का बड़ा हिस्सा सरकार वहन करती है। स्ट्रा रीपर की अनुमानित बाजार लागत, इसके उपयोग से खेतों में बचने वाले फसल अवशेषों (नरवाई) के सुरक्षित प्रबंधन के तरीके तथा इसके संचालन में होने वाले समय एवं लागत की बचत के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रा रीपर के उपयोग से किसान नरवाई जलाने की प्रक्रिया से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं, जिससे वातावरण में प्रदूषण कम होता है और मिट्टी की ऊर्वरता बनी रहती है। इसी के साथ फसल अवशेषों का उपयोग पशुओं के चारे, खाद निर्माण तथा अन्य कृषि कार्यों में किया जा सकता है, जिससे किसान की अतिरिक्त आय के स्रोत भी विकसित होते हैं। कृषकों को यह भी बताया गया कि इच्छुक किसान निकटतम कृषि यांत्रिकीकरण केंद्र या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर अनुदान का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने स्ट्रा रीपर और अन्य उन्नत कृषि यंत्रों के बारे में रुचि दिखाते हुए विभाग के विशेषज्ञों से जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए तकनीक अपनाने के महत्व पर भी बल दिया गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


