राज्य कृषि समाचार (State News)

पॉवर रीपर पर अनुदान निरस्त

पॉवर रीपर पर अनुदान निरस्त

28 जुलाई 2020, भोपाल। पॉवर रीपर पर अनुदान निरस्त – मध्य प्रदेश के किसानों को इस वर्ष पॉवर रीपर और रीपर कम बाइंडर पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान फिलहाल नहीं मिल पायेगा। प्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार कोविड – 19 के कारण बजट की उपलब्धता में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय होगा की प्रदेश में कृषि यंत्रों पर अनुदान ई-कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है। जिसका संचालन कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाता है।

विभाग ने हाल ही में इस पोर्टल पर पॉवर रीपर और रीपर कम बाइंडर पर अनुदान के लिए जिलेवार लक्ष्य जारी किये थे। इन लक्ष्यों के विरुद्ध 20 जुलाई से आवेदन आमंत्रित किये गए थे। परन्तु अब कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने पोर्टल के माध्यम से ही सूचित किया है की इन लक्ष्यों को निरस्त किया जाता है और इन लक्ष्यों के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जावेगी। इसी के साथ मांग अनुसार श्रेणी के अंतर्गत भी अब कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे। कृषि यंत्रों के लिए तकनीकी सहायता हेतु मोबाइल नंबर 8719962442 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisements