राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर संभागायुक्त ने सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के कार्यों की समीक्षा की

15 अक्टूबर 2025, इंदौर: इंदौर संभागायुक्त ने सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के कार्यों की समीक्षा की – संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना को लेकर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंदौर संभाग में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में इंदौर संभाग के सभी कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए। इंदौर से कलेक्टर शिवम वर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास श्री डी.एस. रणदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड श्रीमती प्रवीणा चौधरी आदि शामिल हुए।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने संभाग के सभी  कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को सोयाबीन फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो। भावांतर योजना का अच्छी तरह प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी पंजीयन केन्द्रों, मंडी एवं उप मण्डियों पर होर्डिंग, बैनर आदि लगायें। सभी विक्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। अब योजना में पंजीयन के 3 दिन शेष है, अब भी शेष रहे किसानों तक प्रशासन अपनी पहुँच बना कर पंजीयन में सक्रियता रखें। इसके अलावा खरीदी 24 अक्टूबर से प्रारम्भ होना है। सभी कलेक्टर सेकंड फेज की तैयारी निश्चित रूप से कर ले। मण्डी स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित करें तथा इसका संचालन त्वरित गति से हो। मण्डीवार एसओपी का निर्धारण एवं ट्रैफिक प्रबंधन, नीलामी तौल, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग संधारण, ऑनलाइन भुगतान, कृषक शिकायतों का तत्काल निराकरण आदि का निर्धारण सुनिश्चित करें। सभी मण्डियों एवं उप मण्डियों में संभावित आवक को देखते हुए ट्रैफिक प्रबंधन के समुचित उपाय किये जाये। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय के साथ कार्य करें। पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। उप मण्डी प्रांगणों में ई-मण्डी हेतु पीओएस मशीन, इंटरनेट की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, व्यापारियों की उपलब्धता एवं आवश्यकतानुसार कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करें।

Advertisement
Advertisement

बैठक में डॉ. खाड़े ने निर्देशित करते हुए कहा कि सोयाबीन खरीदी भावांतर भुगतान योजना के तहत कृषकों को पूर्ण ऑनलाईन भुगतान बैंक खाते में ही प्राप्त होगा। इस बारे में कृषकों को मध्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सूचित किया जाये। योजना का लाभ केवल मंडी प्रांगण और उप मण्डी प्रांगण में फसल के विक्रय पर ही प्राप्त होगा। एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से विक्रय करने पर योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। इस संबंध में कृषकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से सूचित किया  जाए । डॉ. खाड़े ने कहा कि वर्तमान में इंदौर संभाग में कृषकों के पंजीयन की संख्या 82822 है। इस पंजीयन में और वृद्धि की जाये। इसके लिये जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठकें की  जाए । सोयाबीन के भाव में कमी न आये, इस पर कड़ी निगरानी रखी  जाए । सीमावर्ती मण्डियों में अन्य राज्यों के सोयाबीन विक्रय हेतु नहीं आ  पाए , इसका भी ध्यान रखा  जाए । मंडियों में सोयाबीन के मॉडल भाव की प्रतिदिन समीक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर तक सभी किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन हो  जाए , यह सुनिश्चित करें। पंजीयन में किसानों को आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, बोनी रकबे की जानकारी देना आवश्यक है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement