कृषि ओपीडी से होगा किसानों को लाभ
22 फरवरी 2021, जबलपुर । कृषि ओपीडी से होगा किसानों को लाभ – जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र जबलपुर द्वारा किसानों की फसलों के तुरन्त उपचार हेतु कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा ‘कृषि ओपीडी का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कृषि ओपीडी के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि हेतु रबी, खरीफ व जायद मौसम में उगाई जाने वाली फसलों में कीट व्याधि से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही मिट्टी की जांच, फल-फूल सब्जी उत्पादन की जानकारी, पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन व मछली पालन की जानकारी के साथ ही कृषि नवाचार व कृषि उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र के वैज्ञानिक उपलब्ध रहेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रश्मि शुक्ला ने कृषि ओपीडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने कहा कि कृषि ओपीडी के माध्यम से जिले भर के किसानों को त्वरित लाभ होगा तथा युवाओं में खेती के प्रति रूझान बढ़ेगा। पनागर विधानसभा के विधायक श्री सुशील तिवारी, प्रमंडल सदस्य डॉ. एन.एल. इंदनानी, श्री ओम ठाकुर, डॉ. ब्रजेश दत्त अडज़रिया एवं निदेशक अटारी डॉ. एस.आर.के. सिंह ने भी कृषि ओपीडी का भ्रमण एवं अवलोकन किया। कृषि ओपीडी सेवा एवं प्रदर्शनी के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, जबलपुर के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. यतिराज खरे, डॉ. नीलू विश्वकर्मा, डॉ. अक्षता तोमर, डॉ. नितिन सिंघई, डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. पूजा चतुर्वेदी एवं श्रीमती जी.जी. एनी आदि ने किसानों को कृषि की नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी।