राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों से नरवाई न जलाने की अपील

04 नवम्बर 2020, सिवनी। किसानों से नरवाई न जलाने की अपील उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास द्वारा जिले के किसानों से फसल कटाई उपरांत शेष नरवाई को न जलाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने से भूमि का तापमान बढ़ जाता है तथा भूमि की उर्वरक शक्ति नष्ट हो जाती है साथ ही भूमि की सतह कठोर हो जाने से जल धारण क्षमता कम हो जाने के कारण जुताई में अधिक ऊर्जा की खपत होती है। इसी तरह पशुओं का हरा चारा नष्ट होने के साथ ही मिट्टी के अंदर रहने वाले केचुएं एवं अन्य लाभदायक सूक्ष्म जिवाणु के साथ ही मित्र कीट मकड़ी, साँप, ग्रॉस हापर आदि नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने अपील की कृषक खेतों की नरवाई न जलाकर इसे गड्डे में एकत्रित कर खाद् बनाऐं अथवा रोटावेटर चलाकर नरवाई को मिट्टी में मिला दें।

महत्वपूर्ण खबर : बीज निगम केन्द्र में गेहूं की उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *