State News (राज्य कृषि समाचार)

बीज निगम केन्द्र में गेहूं की उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध

Share

04 नवम्बर 2020, बालाघाट। बीज निगम केन्द्र में गेहूं की उन्नत किस्मों का बीज उपलब्धम.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम द्वारा गेहूं की उन्न्त किस्मों का बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है। बालाघाट जिले के किसान बीज विकास निगम के केन्द्र से या सेवा सहकारी समितियों से गेहूं की नई एवं उन्न्त किस्मों का बीज प्राप्त कर सकते है। बीज निगम के बालाघाट केन्द्र पर गेहूं की नई किस्में -एचआई-8759 (तेजस), एचआई-8713 (मंगला), जेडब्ल्यू -3382 जेडब्ल्यू-3288, एमपी-3211, एमपी-1201, एमपी-1202, एचआई-8737, एमपीओ-1215, एचआई-1544 आदि किस्मों का बीज शामिल है। रबी सीजन में गेहूं की फसल लगाने के इच्छुक किसान बालाघाट में आकाशवाणी के पीछे, जिला रेशम कार्यालय के पास स्थित बीज विकास निगम के प्रकिया केन्द्र से या अपने क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति सम्पर्क कर गेहूं की इन किस्मों का बीज प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण खबर : विदिशा : किसान खेत पाठशाला शुरू हुई

Share
Advertisements

One thought on “बीज निगम केन्द्र में गेहूं की उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध

  • हम एमपी 1201 गेहूं चाहिए जिस रते का भी हो 200 kg

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *