मशरूम लगाने का प्रशिक्षण हुआ
टीकमगढ़। कृृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में भारतीय कौशल विकास परिषद् भारत सरकार के स्किल डेवलपेंट मंत्रालय के अंतर्गत मशरूम का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.एस. किरार, डॉ. आर.के. प्रजापति, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. एस.के. खरे एवं एवं डॉ. आई.डी. सिंह, वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया है। मशरूम उत्पादक प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम की विस्तृत जानकारी दी गयी है। मशरूम प्रशिक्षणार्थीयों में रवि शंकर कुशवाहा,सौरभ नायक, रानी राणा एवं राजेन्द्र अहिरवार आदि समस्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।