खरगोन में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारम्भ
15 मई 2023, खरगोन: खरगोन में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारम्भ – राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 का शुभारंभ किया गया है। रविवार को पूर्व कृषि मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार ने आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था टेमला में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत किसानों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस मौके पर श्री पाटीदार ने कहा कि ब्याज माफी योजना के तहत सहकारी समितियों के डिफाल्टर किसानों के फसल ऋण पर लगा ब्याज माफ किया जाएगा। किसानों के ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )