राज्य कृषि समाचार (State News)

UP में किसानों को सिर्फ 4% ब्याज पर मिलेगा 5 लाख तक का KCC लोन, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

17 जुलाई 2025, भोपाल: UP में किसानों को सिर्फ 4% ब्याज पर मिलेगा 5 लाख तक का KCC लोन, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान – उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी पात्र और जरूरतमंद किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत समय पर लोन मुहैया कराया जाए। इसके लिए पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि बैंक युद्ध स्तर पर काम करें ताकि कोई भी पात्र किसान केसीसी योजना के लाभ से वंचित न रहे।

बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने लीड बैंक और अन्य बैंकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने हर बैंक से केसीसी के तहत वितरित लोन का पूरा ब्योरा मांगा और जवाब असंतोषजनक मिलने पर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को जल्द से जल्द पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाना होगा।

बीमा कंपनियों को तहसील स्तर पर खोलने होंगे कार्यालय

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीमा कंपनियों की भी क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हर तहसील स्तर पर बीमा कंपनियों के कार्यालय खोलना अनिवार्य किया जाए। मंत्री ने बीमा कंपनियों पर किसानों के प्रति लापरवाह रवैये का आरोप लगाया और उन्हें जल्द सुधार के निर्देश दिए।

केसीसी के तहत किसानों को सस्ता लोन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को खेती-बाड़ी और अन्य जरूरतों के लिए सिर्फ 4% ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। सरकार 2% ब्याज सब्सिडी और समय पर भुगतान करने पर 3% अतिरिक्त छूट देती है। इस तरह किसानों को 5 लाख रुपये तक का लोन मात्र 4% सालाना ब्याज दर पर मिलेगा। यह लोन फसल की बुवाई, कटाई, घरेलू खर्च, पशुपालन और खेती के अन्य कार्यों में किसानों के काम आएगा।

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र, कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह, कृषि निदेशक पंकज कुमार त्रिपाठी सहित विभिन्न बैंक और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इस अभियान की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे और हर किसान को इसका लाभ मिले।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements