राजगढ़ में नापतौल विभाग ने खाद-बीज दुकानों के 12 प्रकरण बनाए
03 जुलाई 2024, राजगढ़: राजगढ़ में नापतौल विभाग ने खाद-बीज दुकानों के 12 प्रकरण बनाए – नियंत्रक नापतौल मध्यप्रदेश श्री कैलाश बुंदेला के आदेशानुसार किसानों के हितों के संरक्षण हेतु बीज ,खाद एवं कीटनाशक की दुकानों में नापतौल विभाग द्वारा जिला राजगढ में अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
जिला नापतौल अधिकारी श्रीमती मीना मंडल द्वारा बताया गया कि विधिक माप विज्ञापन अधिनियम 2009 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में कुल 12 प्रकरण विभिन्न संस्थानों के विरुद्ध पंजीकृत किए गए। पैकेज में रखी वस्तुएं नियम 2011 के उल्लंघन पाए जाने पर 4 अंतर्राज्यीय संस्थानों के विरुद्ध भी प्रकरण बनाए गए।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: