राजस्थान में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया
19 फरवरी 2023, जयपुर । राजस्थान में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया – राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान कृषि वि.वि. में चल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यो का अवलोकन किया।
कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. बी.आर. चौधरी द्वारा राज्यपाल का विश्वविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय मे चल रही विभिन्न शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रसार एवं आधरभूत निर्माण कार्यो के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप पगारिया, उप-कुलसचिव द्वारा कुलाधिपति को पावर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के संस्थागत ढ़ाचें, विद्याॢथयों के कुल पंजीयन, बीज उत्पादन, विकसित नवीन किस्मों, अंग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, विभिन्न संस्थानों के साथ किये गये एमओयू, किसान मेले, प्रशिक्षण शिविर, कौसल प्रशिक्षण शिविरों के बारे मे जानकारी दी।
राज्यपाल श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर अपनी स्थापना के मूलभूत उद्धेश्यों यथा शिक्षा, प्रसार, अनुसंधान और समाज उपयोगी कार्यों के अंतर्गत गोदित गॉव खुडीयाला में उल्लेखनीय कार्य किया है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने अपने उद्बोधन मे बताया कि कृषि मे नवाचार तब ही लाभप्रद होंगे जब ये किसानों के खेतों तक पहुॅंचे और इस हेतु कृषि वैज्ञानिकों को सतत रूप से सक्रिय रहना होगा। ।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बताया कि मोटे अनाजों पर इस वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष जोर दिया है तथा केन्द्रीय बजट मे भी मोटे अनाजों को श्री-अन्न से संबोधित किया है। इसे देखते हुऐ कृषि विश्वविद्यालयों को भी मोटे अनाजों यानि श्री-अन्न की उन्नत किस्मों एवं इन अनाजो के पोषक तत्वों को देखते हुऐ व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म का भी अवलोकन किया तथा चीया, केमोमाईल, असालिया, चिकोरी, जीरा, क्निआ, राजगीरा, सरसों फसलों पर चल रहे अनुसंधान कार्यो को देखा। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविंद जायसवाल तथा विश्वविद्यालय के समस्त निदेशक, अधिष्ठाता, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर: राज्य पशु ऊंट के संरक्षण के लिए संकल्पित है राजस्थान सरकार : श्री कटारिया