बिहार के किसानों के लिए जरूरी जानकारी, इस योजना का ले सकते है लाभ
28 नवंबर 2024, भोपाल: बिहार के किसानों के लिए जरूरी जानकारी, इस योजना का ले सकते है लाभ – बिहार के किसानों के लिए वहां की सरकार ने प्याज स्टोरेज योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। सरकार ने ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ही यह योजना बनाई है जो प्याज का उत्पादन करते है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के 23 जिलों के किसानों को प्राप्त होगा।
राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बिहार सरकार ने प्याज स्टोरेज के लिए योजना शुरूआत की है जिसके तहत सरकार किसानों को 75% की सब्सिडी दे रही है।
जिससे किसानों को प्याज की सप्लाई करने और स्टोर करने में सुविधा होगी। बता दें कि राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और छोटे किसानों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। प्याज स्टोरेज योजना का लाभ बिहार के करीब 23 जिलों के किसानों को प्राप्त होगा। जिनमें सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियां, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली के आदि जिलों के नाम शामिल है।
4.5 लाख रुपये की सब्सिडी
बिहार सरकार प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए किसानों को 4.5 लाख रुपये तक की मदद कर रही है। प्याज स्टोरेज योजना के तहत किसानों को सरकार 75 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होगी, जिससे किसान अपनी ओर से केवल 25 प्रतिशत राशि लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकते हैं। जिसके तहत किसान कम लागत में स्टोरेज हाउस बना सकते हैं, जो उन्हें प्याज की बढ़ती कीमतों से बचने और फसल को बेहतर तरीके से स्टोर करने में मदद मिलेगी। सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा। जहां उन्हें प्याज स्टोरेज योजना की लिंक पर क्लिक करें आवेदन पत्र को प्राप्त करना है। इसके बाद किसानों को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर सबमिट कर देना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: