38 वे राष्ट्रीय खेल में आज छत्तीसगढ़ को तीरंदाजी में जीते 2 पदक
08 फ़रवरी 2025, भोपाल: 38 वे राष्ट्रीय खेल में आज छत्तीसगढ़ को तीरंदाजी में जीते 2 पदक – देहरादून में आयोजित तीरंदाजी (Archery) खेल में इंडियन ओलिंपिक राउंड (व्यक्तिगत) इवेंट 50 मीटर का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ की चांदनी साहू (महासमुंद जिला) एवं मणिपुरी की रोजीना देवी के साथ खेला गया जिसमें मणिपुर की रोजीना देवी ने चांदनी साहू को 6-2 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया जबकि चांदनी साहू को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चांदनी साहू ने इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में झारखंड को 6-2 से क्वार्टरफाइनल में हरियाणा को 6-0 से प्री क्वार्टरफाइनल में केरल को 6-4 से हराया था। तीरंदाजी की इंडियन राउंड महिला टीम इवेंट में कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 05-01 से पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया । इसके पूर्व इंडियन राउंड महिला टीम इवेंट में छत्तीसगढ़ ने अपने पहले मैच में असम को 6-4 से पराजित कर सेमीफइनल में प्रवेश किया था तथा सेमीफइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को मणिपुर से 1 – 5 से हार का सामना करना पड़ा था । छत्तीसगढ़ की इंडियन राउंड महिला टीम में सुलोचना (बिलासपुर), चांदनी साहू (महासमुंद), सुशीला नेताम (कोंडागांव) एवं हर्षिता साहू (रायपुर) शामिल है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: