यूरिया का अवैध परिवहन एफआईआर दर्ज
15 जुलाई 2020, होशंगाबाद। यूरिया का अवैध परिवहन एफआईआर दर्ज – जिले में 1500 बोरी यूरिया जब्त किया गया। ये यूरिया अवैध रूप से तीन ट्रकों में ले जाया जा रहा था। उप संचालक कृषि श्री जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि पिपरिया विकासखंड में तीन ट्रकों में ये यूरिया अवैध रूप से सीहोर व रायसेन जिले से छिंदवाड़ा जिले में ले जाया जा रहा था। कृषि विभाग की टीम द्वारा जांच उपरांत यूरिया के अवैध परिवहन के संबंध में 3 एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर, अमानक उर्वरक का विक्रय करने पर, अवैध परिवहन व कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।