विदिशा में इफको का वृहद वृक्षारोपण एवं उन्नत कृषि तकनीक संगोष्ठी आयोजित
01 सितम्बर 2025, विदिशा: विदिशा में इफको का वृहद वृक्षारोपण एवं उन्नत कृषि तकनीक संगोष्ठी आयोजित – श्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री के मुख्यातिथ्य में इफको द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं उन्नत कृषि तकनीकी पर संगोष्ठी का आयोजन किया। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए नैनो उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर इफको के उपाध्यक्ष श्री बलबीर सिंह एवं विपणन निदेशक डॉ योगेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।
श्री बलबीर ने अपने उद्बोधन में रासायनिक खादों का सीमित उपयोग करते हुए जैविक उत्पादों को भी अपनानें की बात कही। डॉ योगेंद्र ने अपने संबोधन में किसानों को कृषि के पांच सूत्रों बताए फसल चक्र ,फसल विविधीकरण अपनाने का कहा। कार्यक्रम को जिले के 6 विकास खंड एवं सीहोर जिले के बुधनी विकास खंड में वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया। इफको के सौजन्य से 50 कुपोषित शिशुओं को पोषण किट का वितरण किया । संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि तकनीक एवं कृषि अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी। अतिथियों ने गणेश मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष ,चंदन,बेल वृक्ष का वृक्षारोपण किया । वर्चुअल रुप से जुड़े विकास खण्डों पर उपस्थित कृषकों को 25000 पौधों का वितरण किया । पौधों में प्रत्येक किसान को आम ,अमरूद ,नींबू एवं नीम के एक एक पौधे दिए । कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन, कुरवाई विधायक श्री हरी सिंह सप्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महाराज सिंह दांगी, पूर्व अध्यक्ष श्री डॉ राकेश जादोन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, जनपद अध्यक्ष श्री हरी सिंह कक्का, दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, उप संचालक कृषि श्री के एस खपेडिया,इफको राज्य प्रबंधक डॉ ड” I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: