राज्य कृषि समाचार (State News)

हिमाचल प्रदेश: सिरमौर में उगेंगे थाईलैंड के खास आम, बागवानों को मिलेगा बेहतर मुनाफा

26 सितम्बर 2024, भोपाल: हिमाचल प्रदेश: सिरमौर में उगेंगे थाईलैंड के खास आम, बागवानों को मिलेगा बेहतर मुनाफा – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में जल्द ही थाईलैंड के प्रसिद्ध आम उगाए जाएंगे। धौलाकुआं के प्रगतिशील बागवान भूरे राम और उनके बेटे हेमराज ने अपनी नरसरी में थाईलैंड के विशेष आम की कलमें लगाई हैं।

हेमराज ने बताया कि यह आम अपने बड़े आकार (एक फीट तक) और सालभर फल देने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इसका स्वाद भी अलग और खास होता है, जिससे बाजार में इसके दाम बेहतर मिलते हैं। दो साल के भीतर इन पौधों को बागवानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है।

धौलाकुआं क्षेत्र पहले से ही आम और किन्नू की पैदावार के लिए मशहूर है, और अब थाईलैंड के आम की यह किस्म बागवानों के लिए एक नई सौगात साबित हो सकती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements