हिमाचल: 36 हजार किसान जुड़ेंगे प्राकृतिक खेती से, 50 करोड़ का बजट मंजूर
30 सितम्बर 2024, सोलन: हिमाचल: 36 हजार किसान जुड़ेंगे प्राकृतिक खेती से, 50 करोड़ का बजट मंजूर – हिमाचल प्रदेश में ‘राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना’ के तहत पहले चरण में 36 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोलन जिले की नौणी मझगांव पंचायत में किसान मेले के समापन के अवसर पर यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और किसानों को उनके उत्पादों के बेहतर दाम दिलवाने के लिए 10 नए किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत इस साल 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने ज्वाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत 9 सड़कों के उन्नयन के लिए करीब 76 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: