हे किसान भाइयों! 5 रूपए में दाल रोटी खाओ, सरकार के गुण गाओ
10 फ़रवरी 2025, भोपाल: हे किसान भाइयों! 5 रूपए में दाल रोटी खाओ, सरकार के गुण गाओ – एमपी के किसान भाईयों को महज पांच रूपए में दाल रोटी सब्जी मिलेगी। जी हां किसानों के लिए मध्यप्रदेश की सरकार मंडी में आने वाले किसानों के लिए पांच रूपए में ही भोजन की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। हालांकि यह सुविधा आने वाले मार्च माह से ही मिलेगी लेकिन यह तय है कि पांच रुपए में भरपेट भोजन करने के बाद किसान भाइयों द्वारा मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ अवश्य ही की जाएगी।
दरअसल सरकार की ओर से किसानों से मार्च में एमएसपी पर रबी फसलों की खरीद की जाएगी जिसे लेकर तैयारी की जा रही है। किसानों को मंडी में फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मंडी आने वाले किसानों, पल्लेदारों को मात्र 5 रुपए में भोजन की व्यस्था की गई है। इसमें 6 पूरी व सब्जी या 6 रोटी दाल, सब्जी दी जाएगी। ऐसे में किसान इस योजना के तहत सस्ती दर पर पोष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेंगे। इस व्यवस्था से मंडी आने वाले किसानों को सुविधा रहेगी। यह भोजन थाली योजना राज्य की 257 कृषि उपज मंडियों में चलाई गई है।
मिलेगी आर्थिक सहायता
किसानों की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना” के तहत सरकार ने सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत किसानों को आंशिक अपंगता पर 50,000 रूपए, स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपए, मृत्यु पर 4 लाख रूपए और अंतिम संस्कार के लिए 4,000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
बंपर ड्रॉ में ट्रैक्टर
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मंडियों में साल में दो बार बंपर ड्रॉ आयोजित करती है। नर्मदा जयंती और बलराम जयंती के अवसर पर होने वाले इस ड्रॉ में “क” श्रेणी की मंडियों में 35 HP का ट्रैक्टर और “ख,” “ग”, और “ध” श्रेणी की मंडियों में 50,000 तक के कृषि उपकरण 1,000 से 21,000 रूपए तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: