State News (राज्य कृषि समाचार)Animal Husbandry (पशुपालन)

लम्पी के लक्षण दिखने पर हेल्पलाईन 0755-2767583 एवं टोल फ्री नं. 1962 पर सूचित करें

Share

26 सितम्बर 2022, भोपाल: लम्पी के लक्षण दिखने पर हेल्पलाईन 0755-2767583 एवं टोल फ्री नं. 1962 पर सूचित करें – लम्पी स्किन डिसीज एक वायरल एवं संक्रामक बीमारी है। जो प्रायः गौवंश, भैंसवंश पशुओं में पाई जाती है। इस बीमारी में पशुओं को हल्का बुखार , लार का निकलना, आँखों से आंसू आना एवं शरीर पर गठान निकलने जैसे लक्षण दिखाई देते है। इस बीमारी के चलते पशुओं में दुग्ध उत्पादन की कमी, बांझपन एवं गंभीर स्थिति में मृत्यु होने की संभावना रहती है। इस बीमारी का मनुष्यों में किसी भी प्रकार का फैलाव नही होता है, जिसके लिये नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। बीमारी के लक्षण मिलने पर पशुपालन विभाग को हेल्पलाईन नम्बर 0755-2767583 एवं टोल फ्री नं. 1962 पर सूचित करें।  जिला अन्तर्गत पशुओं में बीमारी के लक्षण देखे जाने पर सावधानी पूर्वक बीमारी से ग्रसित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से दूर रखे, पशुओं के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव अवश्य करें एवं अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर बीमारी के बारे में सूचना दे। ताकि पशु चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा सके।

महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण  मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *