गाजर घास को गोबर के साथ मिलाकर बना सकते हैं कम्पोस्ट खाद
11 फरवरी 2023, खरगोन: गाजर घास को गोबर के साथ मिलाकर बना सकते हैं कम्पोस्ट खाद – शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के संरक्षण एवं डॉ. शैल जोशी एवं आईक्यूएसी डॉ. वंदना बर्वे के मार्गदर्शन में गत दिनों गाजर घास उन्मूलन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें गाजरघास को गोबर के साथ मिलाकर कम्पोस्ट खाद बनाने की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम केशरे ने बताया कि गाजर घास एक खरपतवार हैं। इसका वैज्ञानिक नाम पारथेनियम हिस्टोफोरस है इसे सफेद टोपी के नाम से भी जाना जाता है। यह एस्टीरेसी कुल का पौधा है। इसमें किसी भी मौसम में अंकुरण की क्षमता पायी जाती है। भारत में इसका प्रवेश सन 1960 में मेक्सिको दक्षिण अमेरिका से आयातित गेहूँ के साथ आए गाजर घास के सूक्ष्म बीजों के ज़रिए हुआ। इस घास को फूल आने के पूर्व ही खत्म कर देना चाहिए, ताकि इसके सूक्ष्म बीज और ना फैलें , क्योंकि एक सूक्ष्म बीज 50 हजार पौधों को जन्म दे सकता है। यह घास अत्यंत तेजी से फैलती है। इसे छुने से एलर्जी एवं अन्य त्वचा संबंधी रोग होते हैं ।
प्रो. गिरीश शिव ने गाजर घास होने वाली हानि के साथ इसके उन्मूलन के लाभकारी उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गाजर घास को गोबर के साथ मिलाकर कम्पोस्ट खाद तथा कागज भी बनाया जा सकता है। संचालन संयोजक प्रो. बीएस सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में प्रो. सीएल निगवाल, डॉ. पूजा महाजन, डॉ. लोकेश बघेल, प्रो. शिवानी कर्मा तथा प्रो. मीनाक्षी साठे उपस्थित रही।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (09 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )