राज्य कृषि समाचार (State News)

हुंडई कीअरन्याकलां में किसान संगोष्ठी

कृषक जगत एवं हुंडई की किसानों तक सीधे पहुंच – अरन्याकलां में किसान संगोष्ठी

शाजापुर। कृषक जगत एवं हुंडई मोटर्स इंडिया लि. द्वारा कृषि उपज मंडी अरन्याकलां, शुजालपुर में गत 22 अगस्त 2017 को एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक नेहरू जनपद सदस्य जनपद पंचायत, कालापीपल, श्री दुर्गा प्रसाद सोनानिया नव निर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत अरन्याकलां, श्री जे.पी. शर्मा अनुविभागीय कृषि अधिकारी शुजालपुर, श्री वी.पी. सोलिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कालापीपल, श्री बलराम पटेल, प्रगतिशील कृषक तिलावद रहे। संगोष्ठी में पधारे सैकड़ों किसानों को जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. संतोष पटेल ने मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, बीजोपचार, कीट नियंत्रण, उन्नत बीज किस्म, अंतरवर्तीय फसल पद्धति, ग्रीष्मकालीन खेतों में गहरी जुताई, खरीफ में जिले की मुख्य फसल सोयाबीन एवं मक्का में लगने वाले कीट-रोग एवं उनके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन श्री योगेन्द्र उपाध्याय, ग्रा.कृ.वि.अधि. कालापीपल ने किया। संगोष्ठी में पधारे किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री श्यामबाबू सक्सेना ने दी। आत्मा योजना से श्री अमित यादव विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, श्री मनोज परमार सहायक तकनीकी प्रबंधक विकासखंड कालापीपल ने आत्मा अंतर्गत जिले में आवंटित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हुंडई वाहनों का प्रदर्शन एवं संगोष्ठी आयोजक :

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के स्थानीय डीलर सृष्टि हुंडई, देवास शुजालपुर के मार्गदर्शन में संगोष्ठी में पधारे किसानों के सामने सभी कार मॉडलों का प्रदर्शन भी किया। जिसका लक्ष्य बाजारों में ग्राहकों तक सीधे पहुंच कर उत्पादों के लिये इंटरफेस बनाना और उन तक बेहतर लाभ पहुंचाना। उपस्थित किसानों को हुंडई एक्सपीरियंस, टेस्ट ड्राइव, फेस्टिव स्कीम, आकर्षक फायनेंस एवं एक्सचेंज ऑफर्स के साथ-साथ लकी ड्रॉ जैसी विभिन्न स्कीम्स के बारे में ब्रांच मैनेजर श्री अनुज पांडे एवं उनकी पूरी टीम ने कृषकों को विस्तार से जानकारी दी।

संगोष्ठी में कृषक जगत के जिला प्रतिनिधि श्री मोहन सोनानिया, श्रीमती कृष्णा उपाध्याय श्री कमलेश परमार, श्री चमन सिंह मेवाड़ा, श्री आनंद शिवहरे उपस्थित थे तथा कार्यक्रम संयोजन में इनका सराहनीय योगदान रहा। समापन में सभी अतिथियों एवं क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचल से आये प्रगतिशील कृषकों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान कृषक जगत के विशाल गंगराड़े ने एवं आभार क्षेत्रीय समन्वयक श्रवण मीणा ने व्यक्त किया।

संगोष्ठी में प्रतियोगिता

संगोष्ठी में कृषि ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उपस्थित सैकड़ों किसानों से खेती से संबंधित प्रश्न पूछे गये इसमें सही जवाब देने का चयन अनु. कृषि अधि.शुजालपुर श्री जे.पी. शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्राम अरन्याकलां के प्रगतिशील कृषक श्री अरूण सोनानिया, द्वितीय पुरस्कार ग्राम सलसलाई के कृषक श्री दीपक परमार एवं तृतीय पुरस्कार ग्राम खामखेड़ा के कृषक श्री खामसिंह परमार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कृषकों को कृषक जगत द्वारा प्रकाशित पुस्तक, परिचायात्मक कृषि कीट विज्ञान, जैविक खेती, सोयाबीन अनुसंधान तकनीक से सम्मानित किया गया।

Advertisements