मध्यप्रदेश के 18 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान
16 जुलाई 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 18 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं- कही; ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदा पुरम,रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – बिलहरी 84.0, सरई 62.4, ग्वालियर 56.9, माड़ा 55.1, अमानगंज 54.0, चौराई 51.2, ढीमरखेड़ा 50.5, नि वास 50.4, देवेंद्र नगर 48.0, बिजाडांडी 47.3, कट्ठीवाड़ा 44.0, बैरसिया 43.3, नारायणगंज 37.0, रावटी 37.0, बजाग 36.0, नरवर 35.0, महू 34.5, अमरपुर 34.2, स्ली मानाबाद 33.0, बेनीबारी 32.8, कुं डम 32.8, पोरसा 32.0, उमरिया 31.6, करकेली 29.9, डिंडोरी29.2, सोहागपुर-शहडोल 28.0, राजपुर 27.0, बुढ़ार 27.0, कि रनापुर 26.4, सी धी 26.4, बाजना 26.0, लांजी 25.0, जैतहरी 23.0, मोहगांव 22.4, थांदला 22.0, चुरहट 22.0, नागौद 20.1, भिंड 20.0,भगवानपुरा 20.0, उंचेहरा 20.0, चन्नौड़ी 20.0, कु समी 20.0, करांजिया 17.2, उमरियापान 17.2, बड़वाह 17.0, जावर 17.0, पुष्पराजगढ़ 16.4, खजुराहो- एयरपोर्ट 16.4, पचमढ़ी 16.2, शुजालपुर 16.0, करेरा16.0, मझौली 16.0, मझगांव 15.4, मालथौन 15.3, बहोरीबंद 15.2, खरगौन 15.2, घुघरी 15.0, पवई 15.0, छपारा 15.0, मुलताई 14.2, जैसो 14.1, वरला 13.2, मेहंदवानी 13.2, नेपानगर 13.0, चंदिया 12.6, रीठी 12.4, नैनपुर 12.0, बिलासपुर 11.4, अंजड़ 11.3, अमरकंटक 11.0, घोड़ाडोंगरी 11.0, छतरपुर 11.0, कुक्षी 11.0, बरहाई 11.0, पेटलावद 10.6, हट्टा 10.4, शाहपुर 10.2, अमरवाड़ा 10.0,इंदरगढ़ 10.0, पीथमपुर 10.0, सेगांव 10.0, पृथ्वी पुर 10.0, पन्ना 10.0, गुलाबगंज 10.0, बि रसा 9.8, निवाली 9.8, कु रवाई 9.8, नईगढ़ी 9.5, गुन्नौर 9.2, चाचरिया पाटी 9.0, तमिया 9.0, बबई/ माखनपुर 9.0,जयतपुर 9.0, नटेरन 9.0, देवसर 8.6, सिंगौड़ी 8.5, अजयगढ़ 8.4, समनापुर 8.1, कोतमा 8.0, बि जुरी 8.0, मलाजखंड 8.0, मऊ 8.0, बकाल 8.0, शाजापुर 8.0, रायसेन 7.8, नालछा 7.6 और परसवाड़ा में 7.4 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। कटनी जिले में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 16 जुलाई तक दीर्घावधि औसत से 67 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 82 % अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 53 % अधिक वर्षा हुई है।
मौसमी परिस्थितियां – एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र उत्तर-पश्चिम राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है , जिसके अगले 12 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और कम दबाव क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है। एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम बिहार और संलग्न पूर्वी उत्तरप्रदेश में अवस्थित है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है और जो दक्षिण -पश्चिम की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण -पश्चिम बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिम -उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। एक मानसून ट्रफ राजस्थान , ग्वालियर , बिहार और उत्तरप्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां , सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया , कटनी, जबलपुर, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिलों में कहीं -कहीं वज्रपात , झंझावात के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , राजगढ़, नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन , देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच ग्वालियर , दतिया , भिंड ,मुरैना, अनुपपुर, डिंडोरी , नरसिंह पुर, छिंदवाड़ा, िसवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़, नि वाड़ी और पांढुर्ना जिलों में झंझावत , वज्रपात और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: