राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों ने खरगोन जिले को देश-प्रदेश में किया गौरवान्वित- कृषि मंत्री श्री पटेल

7 मार्च 2022, इंदौर । किसानों ने खरगोन जिले को देश-प्रदेश में किया गौरवान्वित- कृषि मंत्री श्री पटेल – प्रदेश के कृषि मंत्री व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि खरगोन सफेद सोने की खान वाला जिला है। जिले के किसानों ने खरगोन जिले का नाम देश-प्रदेश में गौरवान्वित किया है। देश में हरित क्रांति के बाद रासायनिक खेती प्रारम्भ हुई और भूमि का स्वास्थ्य बिगड़ा है। पहले कभी किसी बीमार व्यक्ति को मूंग की दाल खिलाते थे तो उसके स्वास्थ्य में सुधार होता था लेकिन अब स्वस्थ व्यक्ति को मूंग की दाल खिलाये तो बीमार होने जैसी स्थिति अत्यधिक रासायनिक उपयोग के कारण होने लगी है।  कृषि मंत्री श्री पटेल ने यह विचार खरगोन के राधाकुंज में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित किसान कर्मण्यता अवार्ड में किसानों को संबोधित करते हुए रखी। आगे उन्होंने किसानों से आव्हान करते हुए कहा कि अपने परिवार और मेहमानों के लिए एक या आधे एकड़ में ही लेकिन जैविक खेती अवश्य करें। किसान कर्मण्यता अवार्ड के दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

किसानों को संबोधित करते हुए सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने कहा कि खरगोन जिले के किसानों ने जिले को सफेद सोने की खान के रूप में जिले की पहचान स्थापित की है। आजकल अगर दिल्ली में किसानों का कोई कार्यक्रम आयोजित होता है तो यहां के किसानों की अवश्य चर्चा होती है। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री रवि जोशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान जिले के करीब 30 से अधिक किसानों को कर्मण्यता अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisements