मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट
23 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट – मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम ने कई जगहों पर बारिश का तांडव दिखाया, जबकि कुछ इलाकों में धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई, तो भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। इंदौर और उज्जैन संभागों में कई जगहों पर बारिश ने राहत दी, लेकिन शेष सभी संभागों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा। यह मानसून की धीमी विदाई का संकेत है, जो अब दक्षिण-पश्चिम दिशा से धीरे-धीरे पीछे हट रहा है।
वर्षा के आंकड़े
वर्षा के प्रमुख आंकड़ों (मिमी में) की बात करें तो खातेगांव में सबसे अधिक 92.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, उसके बाद घाटिया में 72.0 मिमी। अन्य उल्लेखनीय स्थानों पर सनावद (40.0), गौतमपुरा (35.6), सारंगपुर (35.1), रावटी (32.0), रामा (30.3), बुधनी (28.6), सुसनेर (28.0), धर्मपुरी (27.0), अंजड़ (26.0), उदयपुरा (26.0), तरला (25.0), नीमच (25.0), सैलाना (25.0), रहटी (24.4), बदनावर (24.2) ने अच्छी बौछारें लीं। इसके अलावा टोंक खुदा (22.0), धार (21.0), पंधाना (21.0), कौड़ (20.0) जैसे स्थानों पर 15 से 20 मिमी तक वर्षा हुई। नर्मदापुरम (11.9), देवास (8.0), भोपाल (2.0), इंदौर (0.8) और सिंगरौली (0.4) में हल्की फुहारें गिरीं, जो कुल मिलाकर मानसून के अंतिम दौर की याद दिला रही हैं।
मौसमी परिस्थितियां और आगे का पूर्वानुमान
दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 सितंबर को गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों से वापस लौट चुका है। वर्तमान में मानसून वापसी रेखा 32° उत्तर, 74° पूर्व से होकर गुजर रही है। अगले 2-3 दिनों में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से मानसून वापसी की संभावनाएं अनुकूल बनी हुई हैं।
बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव प्रणाली सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में पूर्व-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और संलंग्न उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव प्रणाली बनने की संभावना है, जो 26-27 सितंबर के आसपास ओडिशा और उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्रों को पार कर सकती है। ऊपरी हवा में भी चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जो मौसम को प्रभावित करेगा।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के निम्न जिलों में भारी वर्षा, आंधी-तूफान और वज्रपात की संभावना जताई है:
भारी बारिश और तूफान की संभावना: बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी जिलों में।
आंधी-तूफान और वज्रपात के खतरे वाले जिलों में: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, झाबुआ, सिवनी, जबलपुर, रीवा, सतना, कटनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, मुरैना, और अन्य कई जिलों में।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture