State News (राज्य कृषि समाचार)

हरियाणा सरकार ने ठंड को देखते हुए लिया निर्णय, किसानों को खेतों में पानी देने के लिए दिन में मिलेगी बिजली

Share

10 जनवरी 2024, चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने ठंड को देखते हुए लिया निर्णय, किसानों को खेतों में पानी देने के लिए दिन में मिलेगी बिजली – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी देने में आ रही परेशानी को दूर करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है। अब किसानों को दिन के समय में 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी, जिससे किसान रात की बजाय अब दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे।

श्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाए। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बहुत बड़ा लाभ होगा।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर से किसानों द्वारा सरकार को इस परेशानी से अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements