राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर जिले में रबी फ़सलों की कटाई जारी

जबलपुर जिले में रबी फ़सलों की कटाई जारी

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रबी फ़सलों की कटाई जारी है ।आज 11 अप्रैल को कृषि उप संचालक एस के निगम, अनुविभागीय अधिकारी डा इंदिरा त्रिपाठी ,सहा संचा श्री जैन ने शहपुरा पाटन क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क किया।फसल कटाई का कार्य करने में लगे हुए किसानों ने फसल कटाई के लिए कंबाईन हार्वेस्टर की कमी की ओर ध्यान दिलाया ।श्री निगम ने बताया कि जिले में ६० हार्वेस्टर काम कर रहे हैं , साथ ही अन्य जिलों से २५ हार्वेस्टर आ चुके हैं एंव समीपस्थ ज़िलों की कटाई होने के बाद तीन चार दिन में ओर हार्वेस्टर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले की सीमा पर प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के साथ हार्वेस्टर लाने वाले लोगों से सम्पर्क बनाए रखा जा रहा है।
कृषकों से भूसा बनाने के लिए मशीनों का प्रयोग करने को कहा गया है,एंव नरवाई न जलाने की समझाइश दी गई।
नरवाई जलाने पर कृषकों के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज किए जाने का शासन व्दारा निर्णय लिया गया है। खड़ी फसल के आस पास ज्वलनशील पदार्थों का निषेध किया जावे । अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु उपाय व सावधानियां बरतनी चाहिए।
किसी भी प्रकार की समस्याआने पर विकास खंड व अनुविभागीय कृषि अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement