State News (राज्य कृषि समाचार)

खरगोन जिले में जायद मूंग-मक्का की हरियाली

Share

13 मई 2023, खरगोन: खरगोन जिले में जायद मूंग-मक्का की हरियाली – निमाड़ अंचल में इस बार बेमौसम बारिश ने जहां एक ओर रवी फसलों को प्रभावित किया है वहीं दूसरी और जायद (गर्मी की फसल) फसलों के लिए यह वर्षा कुछ क्षेत्रों में फायदेमंद रही है। जिले में बढ़ते सिंचाई साधनो से जायद फसलों के प्रति कृषकों का रुझान बढ़ा है। जिले के उपसंचालक कृषि श्री एम, एल, चौहान बताते हैं कि जायद फसलें लगभग 14 हजार हेक्टेयर में लगाई गई थी जिसमें मूंग 7 हजार,मक्का 6 हजार,मूंगफली एक हजार एवं कुछ क्षेत्र में सोयाबीन भी बोया गया है । फसलों के अनुकूल मौसम रहने से उत्पादन भी अपेक्षापूर्ण रहने की संभावना है। फसलों में एक – दो सिंचाई की आवश्यकता बेमौसम वर्षा से पूरी होने के कारण जमीनी पानी, बिजली पर होने बाला व्यय लागत को कम करेगा । श्री चौहान जायद फसलों की स्थिति देखने एवं आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों का जायजा लेने कसरावद विकासखंड के ग्राम बरसलाय पहुंचे । यहां कृषक श्री नारायण पिता श्री ठाकुर के खेत पर ढेड़ एकड़ क्षेत्र में लगाईं मूंगफली को देखा कृषक से चर्चा में विभाग की योजनाओं एवं खरीफ सीजन में आधुनिक तकनीकों का उपयोग के साथ साथ कुछ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती, जैविक खेती अपनाने की बात कही। भ्रमण के दौरान सहायक कृषि यंत्री श्री मिश्रा, सहायक संचालक कृषि श्री आर, एस, बडोले सहित विकासखंड के कृषि अधिकारी उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements