देवास जिले में चना फसल का पंजीयन शुरू
02 फरवरी 2023, देवास: देवास जिले में चना फसल का पंजीयन शुरू – उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में ई-उपार्जन पोर्टल पर चना फसल पंजीयन की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। पंजीयन कार्य 25 फरवरी तक किया जायेगा। पंजीयन कराते समय किसान भाई यह सुनिश्चित करें कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर लिंक कराकर उसे अपडेट रखें।
समर्थन मूल्य पर चना उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन एवं उपार्जन प्रक्रिया जिले में गेहूं के ई-उपार्जन पोर्टल पर पूर्व के भांति ही संपादित की जाएगी। इसके लिए निःशुल्क रूप से ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर व सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर एवं एमपी किसान एप के माध्यम से किसान भाई अपना चना फसल का पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार सशुल्क व्यवस्था के रूप में एम.पी. ऑन लाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी चना फसल का पंजीयन करा सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )