राज्य कृषि समाचार (State News)

हरियाणा के किसानों को तोहफा: सौर ऊर्जा से चलेंगे कृषि ट्यूबवेल, कम होगी बिजली की निर्भरता

15 जुलाई 2025, भोपाल: हरियाणा के किसानों को तोहफा: सौर ऊर्जा से चलेंगे कृषि ट्यूबवेल, कम होगी बिजली की निर्भरता – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी कृषि ट्यूबवेल को चरणबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए, जिससे खेती के लिए बिजली की निर्भरता कम हो और किसानों को आर्थिक राहत मिले। यह फैसला पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत एक समीक्षा बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री ने की।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) को निर्देश दिया कि हर जिले में कम से कम दो कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए पांच-पांच एकड़ जमीन की पहचान की जाए। इन जमीनों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे, जो कृषि ट्यूबवेल्स को स्वच्छ और सस्ती बिजली उपलब्ध कराएंगे।

Advertisement
Advertisement

खाली पड़ी जमीनों का होगा बेहतर इस्तेमाल’

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पंचकूला जिले की गन्नी खेड़ा ग्राम पंचायत की 300 एकड़ खाली भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा, जिससे पूरे जिले के नलकूपों को बिजली मिल सकेगी। इसके साथ ही कॉलेज, मंडी, बस स्टैंड जैसी सरकारी जमीनों पर भी सोलर पैनल लगाने की योजना है।

सामुदायिक उपयोग के लिए भी होंगे सौर पैनल

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सौर पैनल स्ट्रक्चर को इस तरह डिज़ाइन किया जाए कि वह ‘कल्याण मंडपम’ (सामुदायिक भवन) की तरह काम कर सके, ताकि नीचे की जगह का उपयोग सामाजिक आयोजनों के लिए किया जा सके।

Advertisement8
Advertisement

मंडियों और गोदामों की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की मंडियों और हरियाणा भंडारण निगम के गोदामों की छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे। इससे पैदा की गई बिजली से खेती-बाड़ी के कार्यों में बिजली की जरूरतें पूरी की जाएंगी।

Advertisement8
Advertisement

70 हजार नए सोलर पंप, 600 करोड़ का बजट

बैठक में अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) ए.के. सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2018-19 से अब तक राज्य में 1.58 लाख से अधिक सोलर पंप लगाए जा चुके हैं। इस वर्ष (2025-26) 70,000 नए सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 600 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

किसानों को मिलेगा दोहरा लाभ

इस योजना से किसानों को बिजली के खर्च में कमी और 24 घंटे बिजली की उपलब्धता जैसे दोहरे लाभ मिलेंगे। साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा क्योंकि सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement