State News (राज्य कृषि समाचार)

वर्षा ऋतु में गोवंश की संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं

Share

वर्षा ऋतु में गोवंश की संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं

28 जुलाई 2020, लखनऊ। वर्षा ऋतु में गोवंश की संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण कराएंउत्तर प्रदेश के गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नन्दन सिंह द्वारा वर्षा ऋतु के समय गोवंश में खुरपका-मुंहपका, गलाघोंटू, लगड़ी आदि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए उनका टीकाकरण सम्बंधित विभाग से सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र प्रेषित किया गया है।

गोसेवा आयोग द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृहद गोवंश संरक्षण केन्द/स्थायी/अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना की गई हैं। वर्षा ऋतु में आश्रय स्थलों में गड्ढे या समतल भूमि न होने पर पानी भर जाने/कीचड़ होने के कारण गोवंश को कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं तथा उनके घायल/अस्वस्थ्य होने का खतरा बना रहता है। इसलिए वर्षा ऋतु में गोवंश में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए गोवंश का उचित टीकाकरण किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों से गोवंश की देखभाल तथा समुचित उपचार व टीकाकरण की व्यवस्था हेतु सम्बंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश देने की अपेक्षा की है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *