मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ ट्रांसफर, बुंदेलखंड में होगा IT पार्क: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
10 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ ट्रांसफर, बुंदेलखंड में होगा IT पार्क: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1574 करोड़ रुपए की राशि हितग्राही बहनों के खातों में ट्रांसफर की। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 332.43 करोड़ रुपए भी हितग्राहियों को हस्तांतरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अब विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बुंदेलखंड को आईटी पार्क की सौगात देने की घोषणा की और बताया कि केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से यह क्षेत्र समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा और इससे वंचित गाँवों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
डॉ. यादव ने घोषणा की कि बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश अब विकास में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हो रहा है, और मध्यप्रदेश इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं रहेगा।
नए जिलों का गठन और औद्योगिक विकास
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि म.प्र. प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग नए जिलों और संभागों के गठन के लिए सुझाव देगा। बीना सहित अन्य नए जिलों के गठन की प्रक्रिया पर भी विचार हो रहा है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर में इसी महीने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर के बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संभागों में औद्योगिक विकास के प्रयास किए जा रहे हैं और इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
नई रेल परियोजनाएं और विकास के दरवाजे
डॉ. यादव ने बताया कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन को मंजूरी दी गई है, जिससे निमाड़, मालवा और चंबल क्षेत्रों से बंदरगाहों तक सीधा व्यापारिक संपर्क स्थापित होगा। नई रेल लाइन के साथ औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रदेश में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: