राज्य कृषि समाचार (State News)

गौ-भैसवंशीय पशुओं के लिए निशुल्क टीकाकरण कराएं पशुपालक

31 जुलाई 2023, मंदसौर: गौ-भैसवंशीय पशुओं के लिए निशुल्क टीकाकरण कराएं पशुपालक – भारत सरकार की महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्‍त गौ-भैसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्य 20 अगस्‍त 2023 तक किया जाएगा।उक्त जानकारी उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मंदसौर द्वारा दी गई।

उपसंचालक, पशुपालन ने बताया कि 4 माह से अधिक आयु के समस्‍त पशुओं में नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जायेगा। इस बीमारी से पशुओं के मॅुह में छाले एवं खुरों में घाव हो जाते हैं , जिससे दुधारू पशु में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्‍यु भी हो जाती है। यह बीमारी एक पशु से दूसरे पशु को प्रभावित करती है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्‍थ पशु चिकित्‍सा संस्‍था से संपर्क कर अपने पशुओं का टीकाकरण करवाएं।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement