पशुपालन (Animal Husbandry)

देवास जिले में पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान

06 जून 2024, देवास: देवास जिले में पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान – देवास जिले में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण  कार्यक्रम अंतर्गत गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं के खुर पका एवं  मुंह पका रोग के लिए एक माह का  निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उप संचालक ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग, देवास डॉ सी.एस. चौहान ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका  मुंह  पका (FMD) बीमारी की रोकथाम के लिए जिले के समस्त गौ एवं भैस वंशीय पशुओं का पशुपालन विभाग के अमले द्वारा एक माह का विशेष अभियान चलाकर पशु चिकित्सालय और घर-घर जाकर निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।

 उप संचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग देवास द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से निवेदन किया गया है कि वे अपने सभी पशुओं को टीका अवश्य लगवाएँ ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements