राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़: धान खरीदी केंद्रों में किसानों ने 15 दिनों में माइक्रो एटीएम से निकाले 2.21 करोड़ रुपये

29 नवंबर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: धान खरीदी केंद्रों में किसानों ने 15 दिनों में माइक्रो एटीएम से निकाले 2.21 करोड़ रुपये – छत्तीसगढ़ के 2058 सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसानों को धान बेचने के बाद नकद राशि तुरंत निकालने में मदद मिल रही है। पिछले 15 दिनों में किसानों ने माइक्रो एटीएम के जरिए 2.21 करोड़ रुपये की राशि निकाली है।

माइक्रो एटीएम से किसानों को राहत

धान उपार्जन केंद्रों पर अब किसान 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि सीधे माइक्रो एटीएम से निकाल सकते हैं। यह सुविधा किसानों को परिवहन, मजदूरी और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए तुरंत नकद राशि उपलब्ध कराकर उनकी मुश्किलें कम कर रही है। इसके अलावा, माइक्रो एटीएम के जरिए राशि जमा करने और ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी गई है।

पंजीयक आयुक्त कुलदीप शर्मा ने सहकारी बैंक अधिकारियों को माइक्रो एटीएम को सक्रिय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अपेक्स बैंक के मुताबिक, 1 से 30 नवंबर के बीच रायपुर जिला सहकारी बैंक से 83.87 लाख, बिलासपुर जिला सहकारी बैंक से 68.83 लाख, और दुर्ग जिला सहकारी बैंक से 44.12 लाख रुपये की निकासी हुई है।

धान खरीदी पर राज्य सरकार का फोकस

राज्य में 14 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई है। किसानों को बेचे गए धान के बदले 72 घंटे के भीतर बैंक खातों में भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर, किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 10,000 रुपये तक की राशि उपार्जन केंद्रों पर ही माइक्रो एटीएम से उपलब्ध कराई जा रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements