राज्य कृषि समाचार (State News)

12 सप्ताह के कोर्स के लिए गजट अधिसूचना जारी

इंदौर। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने हाल ही में एक गजट अधिसूचना जारी की है, जिसमें पुराने कीटनाशक लायसेंसधारी विक्रेताओं को 12 सप्ताह का पाठ्यक्रम करने के आदेश दिए हैं। इससे पुराने कीटनाशक लायसेंसधारी विक्रेताओं को राहत मिल गई है। यह ऑल इण्डिया संगठन की बड़ी जीत है। उक्त जानकारी ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन ने दी।

इस संबंध में ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मप्र संगठन के सचिव श्री संजय रघुवंशी ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी गजट क्रमांक सीजी-डीएल 07 (ई) दिनांक 02.01.2020 के अनुसार 1 फरवरी 2017 के पहले के सभी कीटनाशक लायसेंसधारी विक्रेताओं को 31 दिसंबर 2020 तक 12 सप्ताह का कोर्स करना होगा जो केवीके और अन्य संस्थाओं द्वारा करवाया जाएगा। इसका आशय यह है कि 31 दिसंबर 2020 तक बिना डिग्री और डिप्लोमा वाले लायसेंस भी जारी रहेंगे। श्री रघुवंशी के अनुसार इस कोर्स के लिए ऑल इंडिया और प्रदेश संगठन गत तीन वर्षों से केंद्र सरकार से प्रयासरत थे। इसके लिए ऑल इंडिया संगठन ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा, जयपुर के विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता, रायड़ा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल के विशेष सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Advertisements