मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

Garlic Price: मध्यप्रदेश की भोपाल मंडी में 8850 रुपये/क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, जानें राज्य के सभी मंडियों के रेट

29 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: Garlic Price: मध्यप्रदेश की भोपाल मंडी में 8850 रुपये/क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, जानें राज्य के सभी मंडियों के रेट – एग्रीकल्चर मार्केट नेट (Agmarknet) के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। विभिन्न मंडियों में लहसुन की आवक और कीमतों में काफी फर्क था, जिससे किसानों को अलग-अलग रेट मिले।

राज्य की सभी मंडियों में आज टोटल आवक 171 टन रही। वहीं, किसानों को प्रदेश की भोपाल मंडी में सबसे ज्यादा 8850 रुपये प्रति क्विंटल की अधिकतम कीमत प्राप्त हुई, जबकि न्यूनतम कीमत 200 रुपये प्रति क्विंटल मिलीं।

 इसके बाद, इंदौर मंडी में सबसे ज्यादा 6670 रुपये प्रति क्विंटल की अधिकतम कीमत प्राप्त हुई। जबकि शाजापुर मंडी में स्थिर मूल्य 2962 रुपये प्रति क्विंटल रहा। साथ ही, दालोदा और पिपरिया (F&V) मंडियों में लहसुन के भाव काफी ज्यादा थे, जहां 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक के मूल्य देखे गए।

मध्यप्रदेश की मंडियों में लहसुन के ताजा भाव:

मंडी का नाम आवक (टन)न्यूनतम मूल्य (रुपये/क्विंटल)अधिकतम मूल्य (रुपये/क्विंटल)मोडल मूल्य (रुपये/क्विंटल)
A lot0.335002500500
भोपाल56.0220088503050
ब्याओरा7.37271059104400
दालोदा7.65200070007000
इंदौर59.225006670500
पिपरिया (F&V)0.2470073006000
सैलाना19.8844064993600
शाजापुर1.28296229622962
शुजलपुर17.06100055011800
सिटमाऊ1.57200033003300
कुल171  2339

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture