बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, मंत्री सिंधिया ने बीमा कंपनियों को तुरंत कार्रवाई करने के दिए निर्देश
25 अगस्त 2025, भोपाल: बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, मंत्री सिंधिया ने बीमा कंपनियों को तुरंत कार्रवाई करने के दिए निर्देश – केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों कलोरा, तुमड़ा और बंधा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया।
किसानों को मिलेगा समय पर बीमा लाभ
सिंधिया ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बीमा कंपनियों को अपनी जिम्मेदारियां निभाने और दावों का निपटान समय पर करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को उनके अधिकार का लाभ बिना देरी के मिल सके। साथ ही उन्होंने प्रशासन को कलोरा बांध में हुई क्षति का शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए।
7,500 प्रभावितों को राहत
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रशासन और भारतीय सेना की तत्परता से हजारों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अब तक 7,500 से अधिक प्रभावितों को 4,000 क्विंटल खाद्यान्न, भोजन पैकेट और आवश्यक वस्तुएं वितरित की जा चुकी हैं।
ट्रैक्टर चलाकर किया डैम स्थल का निरीक्षण
ग्राम कलोरा में सिंधिया स्वयं ट्रैक्टर चलाकर डैम स्थल तक पहुंचे और क्षति का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने तुमड़ा और बंधा गांवों में प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की भी समीक्षा की।
भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृति आदेश एवं चेक भी वितरित किए।
ग्राम लालोनी की पूर्वी मीना को गंभीर रूप से घायल होने पर 7,500 रुपये की मदद दी गई।
ग्राम लालोनी निवासी कृष्णा मीना की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजनों को 15,000 रुपये की सहायता स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस की ओर से दोनों परिवारों को 10-10 हजार रुपये के चेक भी प्रदान किए गए।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष सुश्री गायत्री भील, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, एसडीएम गुना शिवानी पांडे समेत प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


