कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
28 सितम्बर 2024, भोपाल: कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई द्वितीय द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत ग्रामीण कृषकों युवाओं के लिए “रबी दलहनी फसलों की वैज्ञानिक तकनीकी” विषय पर पांच दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण 23 से 27 सितम्बर, 2024 तक, केंद्र के अध्यक्ष डॉ.पंकज नौटियाल के निर्देशन में डॉ. त्रिलोकी सिंह,द्वारा संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन किसानों के पूर्व ज्ञान का मूल्यांकन किया गया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. त्रिलोकी सिंह ने प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं रबी ऋतु की दलहनी फसलों की उत्पादन तकनीकियों की विस्तृत जानकारी दी I केंद्र के अध्यक्ष डॉ. पंकज नौटियाल ने दलहनी फसलों का उपयोग एवं महत्व के बारे में विधिवत जानकारी दी I प्रशिक्षण के दूसरे दिन केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ अंजलि साहू द्वारा दलहनी फसल मूल्य वर्धन कैसे करें उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: